The last day to register for the Udaan Program is August 27, 2024, and the exam for it will be on September 1, 2024. | For the Collector Bitiya Program, the last day to register is September 25, 2024, and the exam for it will be on September 29, 2024.



कलेक्टर बिटिया

Notice

  • The final date for submitting registration forms for the Exam is 25 September 2024.
  • And the examination date will be 29 September 2024.



अम्बर फाउंडेशन लाया है निम्न आय वर्ग की छात्राओं हेतु 3 करोड़ रुपये से अधिक का स्कॉलरशिप कार्यक्रम इस कार्यक्रम के तहत दिनांक 1 अक्टूबर 2023 एप्टीटुड टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से पुरे प्रदेश में 300 छात्राओं का चयन किया जाना है, जिन्हे निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जायगी।

Powered by ध्येय IAS

ध्येय आईएएस® एक अग्रणी कोचिंग संस्थान है जो यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) और अन्य राज्य लोक सेवा परीक्षाओं में सफल होने के लिए उम्मीदवारों का मार्गदर्शन करता रहा है। सफलता के सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, ध्येय आईएएस® प्रतिस्पर्धी परीक्षा की तैयारी के क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रतीक बन गया है। अच्छी यूपीएससी कोचिंग के महत्व को कम करके नहीं आंका जा सकता है, और ध्येय आईएएस® ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रारूपों में यही प्रदान करता है।

उड़ान प्रोग्राम

उड़ान प्रोग्राम


कलेक्टर बिटिया और स्कूल फ़ी स्कालरशिप प्रोग्राम की ज़बरदस्त सफलता के बाद, अंबर फाउंडेशन वफ़ा अब्बास साहेब का इस वर्ष एक और प्रोग्राम जिसका नाम है उड़ान. ये प्रोग्राम ख़ास तौर से इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन करने वाले students के लिए है जिनको अपने आप के लिए सही करियर सही क्षेत्र चुनने में मुश्किल आरही है. वो ये तय नहीं कर पा रहें हैँ की आगे क्या करें और कैसे करें. बस आपको अंबर फाउंडेशन की वेबसाइट पे या इनके किसी वालंटियर्स द्वारा अपने आपको रजिस्टर करना है. हम आपके ही क्षेत्र में experts के साथ आएंगे कैंप लगाएंगे आपसे मीटिंग करेंगे और आपको वो बताएँगे जिससे आपके करियर में नई उड़ान मिले. काउंसलिंग के बाद ध्येय IAS द्वारा एक free psychometric test लिआ जायेगा.. इस तरह ये प्रोग्राम 2 से 3 स्टेप में होगा. उड़ान में participate करने के लिए आज ही हमसे जुड़िये और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर भी कीजिये, धन्यवा





वफा अब्बास
(Founder of Amber Foundation )

वफा अब्बास की क़लम से...

प्यारे देशवाशियों। जितना मैं समाज सेवा करने के लिए उत्सुक हूं, मेरी कलम भी उस सेवाभाव को लिखने के लिए उतना ही उत्सुक है। "सामाजिक संस्थाएँ कुछ बुनियादी मानवीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए संगठित और स्थापित की गई प्रणालियों को कहते हैं। "सामाजिक संस्था समाज की वह संरचना है जिसको सुस्थापित कार्यविधिओं द्वारा व्यक्तियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए संगठित किया जाता है।

अंबर फाउंडेशन का उद्देश्य पिछड़े, दलित, गरीब मुस्लिम और दलित समुदायों की महिलाओं, युवाओं और बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान के क्षेत्रों में सहयोग करके और समाज का हिस्सा बनाना है, जिससे वे पहले वंचित थे। अंबर फाउंडेशन के प्रमुख और संस्थापक के रूप में आपको बधाई देना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है। मुझे भारत में मानवीय आधार पर समुदाय की सेवा करने का अवसर मिला ये मेरे लिए सम्मान की बात है। मैंने देश के जरूरतमंद और असहाय बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों की मदद और सेवा के लिए इस संस्था की शुरुआत की और लखनऊ से कार्य प्रारंभ किया। अब इसे अगले स्तर पर ले जाने का समय आ गया है, उन लोगों के सहयोगात्मक समर्थन के साथ जो सामुदायिक समर्थन में योगदान देना चाहते हैं लेकिन उनके पास सही मंच नहीं है जो भरोसेमंद हो ।

अंबर फाउंडेशन देश और प्रदेश में समाज के ऐसे ही कुछ प्रभावित लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाता है। यद्यपि हम हम सभी के लिए सभी समस्याओं का समाधान नहीं कर सकते हैं, मगर हम किसी को आँखों की रौशनी देकर उसके लिए संसार को रौशन कर सकते है या किसी का खाली कटोरा भर कर सकते है, बीमारों को इलाज कराने में मदद कर सकते है, उनकी जान बचा सकते हैं, जरूरतमंदों को कपड़े पहना सकते हैं, बच्चों को शिक्षित कर सकते हैं, चिकित्सा प्रदान कर सकते हैं या जो दयालु कार्य है जिनकी समाज हमसे अपेक्षा करता है, हम उसे कर सकते है। मैं अंबर फाउंडेशन के बैनर तले ऐसे ही लोगों को एक साथ लाना चाहता हूं, जो लोगों की उम्मीदों का सहारा बनें, किसी की आंखों की रोशनी बनें, किसी के लिए इल्म का सहारा बनें। मुझे उम्मीद है कि आप हमारे साथ आएंगे और मेरे हाथों को मजबूत करेंगे जिससे की आपके हाथ भी मजबूत हों और ये सभी हाथ मिलके लोगों के साथ हों। बस , हम अभी भी एक हाथ मिलाने की दूरी पर हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल व उनके जवाब

इस कार्यक्रम में कौन भागीदारी कर सकता है?

इस कार्यक्रम में स्नातक उत्तीर्ण लड़कियों जिनका उत्तर प्रदेश की निवासी होना आवश्यक है।

इसमें शामिल होने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

स्नातक उत्तीर्ण अथवा स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा होनी चाहिए ।

मेरे लिए यह कार्यक्रम कैसे सबसे बेहतर है?

इस कार्यक्रम में निशुल्क शिक्षा के साथ सम्बंधित पाठ्य पुस्तकें साथ ही देश के प्रतिष्ठत शिक्षकों द्वारा कोचिंग उपलब्ध करवाते है जिससे आप आसानी से परीक्षा पास कर सकते है।

इसमें प्रवेश हेतु क्या करना होता है?

इसके लिए राज्यस्तरीय परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसके द्वारा हम बच्चियों का चयन करते है।

परीक्षा का पैटर्न कैसा रहता है?

इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जाते है जिसमे सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, डाटा इंटरप्रिटेशन (डी आई), कॉम्प्रिहेंशन से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है

यह परीक्षा कब आयोजित होगी?

1 अक्टूबर को

कलेक्टर बिटिया कार्यक्रम क्या है

इस प्रोग्राम में हम लडकियों को सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध कराते है। जिससे लड़कियों की भागीदारी सिविल सेवा में अधिकतम हो सके।

इस कार्यक्रम को कौन सी संस्था आयोजित करवाती है?

इसमें किस प्रकार शामिल हुआ जा सकता है?

इसके लिए एक परीक्षा का आयोजन राज्य स्तर पर किया जाता है जिसके द्वारा हम 300 बच्चियों का चयन करते है।

इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद छात्रायों को क्या सुविधाएँ प्रदान की जाती है?

निशुल्क शिक्षा के साथ सम्बंधित किताबों की व्यवस्था हमारी संस्था करती है

इसकी कक्षाएँ कहाँ एवं किस माध्यम में होंगी?

इसकी कक्षाएं लखनऊ में हिंदी एवम इंग्लिश दोनों माध्यम से संचालित की जाती है

यह कार्यक्रम कितने समय तक चलता है?

लगभग 14 महीनों तक

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए PDF डाउनलोड करें

डाउनलोड

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ पर क्लिक करे